MS Dhoni is considered as one of the most shrewd brains of modern day cricket, but at the end of the day he is also a human being and the veteran stumper too sometimes goes wrong with his tips, said India wrist spinner Kuldeep Yadav. Kuldeep made the remarks in jest when asked whether he, in any point of time in his career, had questioned the former India World Cup-winning captain about his tips.
महेंद्र सिंह धोनी को वर्तमान समय की क्रिकेट में सबसे शातिर दिमाग का खिलाड़ी माना जाता है लेकिन आखिरकार वह भी इंसान हैं और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि कुछ अवसरों पर इस विकेटकीपर के टिप्स भी काम नहीं आते हैं। कुलदीप ने यह जवाब मजाकिया अंदाज में दिया। कुलदीप ने सोमवार को सिएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार से इतर कहा, ‘‘कई बार ऐसा हो जाता है कि जबकि वह (धोनी) गलत होते हैं लेकिन तब आप उनसे यह नहीं कह सकते हैं।
#MSDhoni #KuldeepYadav #IndianTeam #WorldCup2019